ऑनलाइन सिंधी भाषा दिवस में हुुुई कई प्रतियोगिताएं,3 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोगों ने लिया भाग
बिलासपुर.स्वतंत्रता प्राप्ति के 20 वर्ष उपरांत सिन्धी भाषा को 10 अप्रैल 1967 को संविधान की 8वीं अनुसूची में मान्यता प्रदान की गई। इसलिए सम्पूर्ण भारत में 10 अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है और प्रत्येक शहर में भाषा से संबंधित कार्यक्रम कराए जाते हैं । हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में हमारा देश लॉक डाउन के नाज़ुक दौर से गुजर रहा है और हम सभी अपने अपने घरों में रह करके अपना समय बिता रहे हैं इसीलिए सिंधी भाषा के उपलक्ष में बिलासपुर की भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया का सदुपयोग कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई ।
इस प्रतियोगिता में सिंधी समाज के समस्त भाई-बहन ने भाग लिया पहली बिलासपुर महिला विंग के द्वारा ऑनलाइन कंपटीशन कराया गया जो जो काफी सफल रहा जिसमें जयपुर, राजनन्दगांव, तखतपुर से भी एंट्री आई थी । कार्यक्रम में में 80 वर्षीय मीरा देवी ने भी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया
प्रतियोगिता कुल 4 समूहों में आयोजित हुई जिसमे प्रथम समूह में 3 से 6 वर्ष के बच्चे
का था *जिसमे विजेता
1.दीपेश मेंघानी
2.लाव्यांश हरदानी
3.मोहित मलघानी*
द्वितीय समूह में 7 से 10 वर्ष के बच्चै का था जिसमें
1) आदित्य राज शहानी
2)अभिनव शाहनी, यश लालवानी, आरव दयालानी,
3)- मानस
तृतीय समूह में 11 से 16 वर्ष के बच्चे
1)तृषा गोदवानी
चतुर्थ समूह में 16 वर्ष से बड़े हर उम्र के लोगे ने भाग लिया था
1 – *राजकुमारी मेहानी*
2- *सायना उभरानी* .
3 – *वान्या मेंघानी*
*जिसमे जज कविता मंगवानी,विमल उभरनी , लता जसवानी,दीपा आहूजा,डीडी आहूजा ,अर्जुन तीर्थाणी एवम कौशल्या तीर्थाणी जज रहे*
समस्त प्रतियोगिता सिन्धी भाषा मे हुई
। प्रत्येक वर्ग में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही जयपुर से लावणा सचदेव,तखतपुर से पायल वाधवानी, माही तोलानी, राजनांदगांव से राकेश पंजवानी, महाराष्ट्र के दूलिया से कोमल रायकेश वाधवानी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों ने भी भाग लिया उनका अनुभव ,भाषा की पकड़ समाज के लिए एक मार्गदर्शन का काम किया , निकट भविष्य में ऐसे आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर करने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी , गरिमा शाहणी, अनिता नागदेव,कविता मोटवानी,कविता मंगवानी भारती सचदेव,रेखा आहूजा,ज्योति पंजाबी,सोनी बहरानी,कीर्ति सिरवानी आदि का सहयोग रहा।