July 19, 2020
ऑनलाइन हरियाली एवं काव्य, कला का आयोजन 20 जुलाई को
रायपुर. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छ ग के तत्वावधान में संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस जी के अध्यक्षता एवं आतिथ्य में दिनांक 20 जुलाई 2020 दिन सोमवार को रात्रि 8:00 बजे ऑनलाइन हरियाली काव्य कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें आप सभी Cisco webex app के माध्यम से जुडकर ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनावे। इस अवसर पर आप अपना विचार, गीत, कविता, संक्षिप्त लेख,कहानी प्रस्तुत कर सकते हैं प्रतिभागी पूर्व मे अपना सहमति दे ताकि आमंत्रित कर सके ।कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व कार्यक्रम सूची जारी की जाएगी प्रत्येक प्रतिभागीयो को 4 से 5 मिनट का समय मिलेगा ।प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया जावेगा।यह जानकारी प्रदेश संयुक्त सचिव बोधिराम साहू एवं प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर ने दिया।