ऑस्ट्रेलियाई दौरा बचाने के लिए टीम इंडिया ये काम करने को तैयार, BCCI ने दी अहम जानकारी


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 हफ्ते क्वारंटाइन होने पर सहमति दे दी है. बीसीसीआई (BCCI) ऑफिशियल ने बताया कि इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौर पर क्वारंटाइन होने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. जबकि साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. ऐसे में नियमों के मुताबिक, टीम इंडिया को 2 सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहना होगा.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि सभी क्रिकेट शुरू करना चाहते हैं, ऐसे में और कोई विकल्प नहीं है. धूमल ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार से कहा, ”दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सभी ऐसा करना चाहते हैं. 2 हफ्ते लॉकडाउन लंबा नहीं हैं. यह किसी भी खिलाड़ी के लिए उचित होगा क्योंकि जब आप इतने लंबे समय के लिए क्वारंटाइन रहते हैं. फिर दूसरे देश में जाकर 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन में रहना ही अच्छी बात होगी.”

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक खबर की पुष्टि नहीं हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मेजबान देश भारतीय टीम के आइसोलेशन पीरियड को काटने के लिए होटल की तलाश कर रहा है. होटलों के सितंबर में खुलने की उम्मीद है. जहां भारतीय टीम को सीरीज के लिए ट्रेनिंग से लेकर नेट प्रैक्टिसिंग की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इस सीरीज के लिए भी अभी 6 महीने का वक्त बाकी है. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर आने वाले कुछ महीने अहम हो सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!