ओडिशा में होगी खेलों इंडिया की शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे उद्घाटन
कटक. ओडिशा के कटक में बने ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आज खेलो इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की शुरुआत होने आ रही हैं. पहली बार विश्वविद्यालय स्तर पर इस प्रयोगिता को आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में देशभर के 80 से ज्यादा विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेंगे.
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पट्टनायक, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि पिछले महीने भी गुवाहटी में खोले इंडिया यूथ गेम का आयोजन हुआ था.
विभन्न वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 17 प्रकार के खेल शामिल होंगे. ये प्रतियोगिता ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम, बारवटी स्टेडियम और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 3350 छात्र हिस्सा लेंगे, जिसमें 1738 पुरूष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी.
सबसे ज्यादा खेल भुवनेश्वर के 10 वेन्यू में खेले जायेंगे. इसमें बेडमिंटन, बॉस्केट बाल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, रग्बी फुटबॉल आदि खेल शामिल होंगे. वहीं व्यक्तिगत खेलों में तीरंदाजी एथलेटिक्स, जूडो, स्विमिंग, वेट लिफ्टिंग, कुस्ती आदि शामिल हैं.