ओलंपिक खेलगांव में शरण चाहते हैं टोक्यो शहर के बेघर, जानिए क्या है वजह


टोक्यो. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से बेघर हुए लोगों की नुमाइंदगी करने वाले एक समूह ने खेलगांव का इस्तेमाल निराश्रितों के आश्रय स्थल के रूप में करने का अनुरोध किया है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका में खेलगांव के विशाल परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई है. इस याचिका पर हजारों लोगों के दस्तखत हैं.

इस खेलगांव में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 11000 खिलाड़ियों और 4400 पैरा खिलाड़ियों को रूकना था. खेलगांव पूरी तरह से तैयार है लेकिन खाली है, क्योंकि कोरोना वायरस  महामारी की वजह से खेल 23 जुलाई 2021 तक टाल दिये गए हैं . मोयाइ सपोर्ट सेंटर के अध्यक्ष रेन ओहनिशि ने कहा,‘‘हमें नहीं पता कि यह हालात कब तक रहेंगे. हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हमें उन लोगों की मदद करनी होगी जिनके सिर पर छत नहीं है.’’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!