ओलंपिक हॉकी गोल्ड मेडल विनर बलबीर सिंह सीनियर को दिल का दौरा, हालत नाजुक


नई दिल्ली. पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Senior) को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा है, तभी से इनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुबह 9 बजे से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. चंडीगढ़ के पास फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टर इस महान खिलाड़ी की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. उनका परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में रहता है. हालांकि वो कोविड-19 के टेस्ट में निगेटव पाए गए हैं, लेकिन उनकी निगरानी जारी है. हॉकी फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआएं कर रहे हैं.

चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-36 के मकान में उनकी बेटी सुशबीर और नाती कबीर रहते हैं, बलबीर को जुलाई 2019 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी उनसे मिलने पहुंचे थे. बलबीर लंदन ओलंपिक 1948, हेलसिंकी ओलंपिक 1952 और मेलबर्न ओलम्पिक 1956 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 1956 के ओलंपिक में वो भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने थे. इसके अलावा वो  वर्ल्ड कप 1971 में ब्रॉन्ज और वर्ल्ड कप 1975 में गोल्ड जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!