ओलंपिक 2032 के लिए बोली लगाएगा कतर, पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए भी तैयार


दोहा. कतर ने ओलंपिक 2032 और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की इच्छा जताते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को एक पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. प्राकृतिक गैस भंडार के लिए मशहूर इस खाड़ी देश की कोशिश दुनिया के सबसे बड़े खेलों को पहली बार पश्चिम-एशिया में कराने की है. कतर 2022 में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.

कतर ओलंपिक समिति के अध्यक्ष शेख जोआन बिन हमद बिन खलीफा अल-थानी ने एक बयान में कहा, ‘आज की घोषणा के साथ ही आईओसी की भविष्य मेजबानी आयोग के साथ सार्थक बातचीत की शुरुआत हुई. इससे यह भी पता चलेगा कि ओलंपिक खेल कतर के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों का समर्थन कैसे कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कई वर्षों तक हमारे देश के विकास में खेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है. यह शांति और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए खेल का उपयोग करने की हमारी इच्छा को दर्शाता है. हमारे पहले के अच्छे रिकार्ड और अनुभव आयोग के साथ हमारी चर्चा का आधार बनेगा.’

ओलंपिक का आयोजन आम तौर पर जुलाई-अगस्त के महीने में होता है लेकिन इस मौसम में कतर में काफी गर्मी होती है. गर्मी के कारण ही फीफा ने वर्ल्ड कप को जून-जुलाई की जगह नवंबर-दिसंबर 2022 में कराने का फैसला किया है. कतर ने पिछले साल विश्व ट्रैक एवं फील्ड चैंपियनशिप का आयोजन सितंबर अक्टूबर में आउटडोर स्टेडियम में एयर कंडीशन के इस्तेमाल के साथ किया था. अगले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी 2021 में टोक्यो के पास है जबकि इनका आयोजन 2024 में पेरिस और 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!