ओशो की ‘सन्यासिन’ बनेंगी Priyanka Chopra Jonas! जानिए क्यों लिया ये फैसला


नई दिल्ली. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) आए दिन अपने लुक्स और लाइफस्टाइल को सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रियंका अब आचार्य रजनीश ओशो की सन्यासिन बनने जा रही हैं.

अरे अरे घबराइए मत! प्रियंका चोपड़ा रियल लाइफ में किसी सन्यासी का चोगा नहीं पहन रहीं. बल्कि रील लाइफ में अब एक चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं. मां आनंद शीला (Ma Anand Sheela) के नाम से मशहूर शीला बिएर्निस्टिल की बायोपिक में लीड किरदार निभाने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबे समय से चर्चा में रही यह फिल्म अब बनने के लिए तैयार है.

शाहरुख, सलमान, ऋतिक को पछाड़ प्रियंका चोपड़ा बनी टॉप एक्ट्रेस! अक्षय नंबर 5 पर टिके

ऐसा कहा जाता है कि कई फिल्म निर्माताओं ने उनसे अपने जीवन पर फिल्म बनाने के लिए संपर्क किया है. कुछ समय पहले, मां आनंद शीला ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अवैध रूप से बड़े पर्दे पर अपने जीवन को लाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था. अब, हॉलीवुड की एक वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका को इस फिल्म में मा आनंद शीला का किरदार निभाने के लिए कास्ट कर लिया गया है.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि प्रियंका इस फिल्म को अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण किरदार की तरह मान रही हैं. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया है. हालांकि बीते दिनों फिल्म में आलिया भट्ट के कास्ट होने की बात भी सामने आई थी.

कौन हैं मां आनंद शीला
अघोषित रूप से, मां आनंद शीला रजनीश आंदोलन के एक भारतीय मूल के अमेरिकी-स्विस पूर्व प्रवक्ता हैं. वह 1984 के रजनीश बियोटेरोर अटैक में हत्या और हमले के प्रयास में दोषी ठहराए जाने के बाद विवादों से घिर गई थीं. यह फिल्म हॉलीवुड के डायरेक्टर बैरी लेविंसन द्वारा निर्देशित की जा रही है. इसे निक यारबोरो द्वारा लिखा गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!