कंगना रनौत मामले में हुई दाऊद की ‘एंट्री’, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछा ये सवाल
नई दिल्ली. मुंबई (Mumbai) में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का दफ्तर तोड़े जाने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोलते हुए कहा है कि दाऊद (Dawood) का घर छोड़ दिया जाता है, लेकिन कंगना का तोड़ दिया जाता है. शुक्रवार को बिहार दौरे के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से लड़ने का आरोप लगाया.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘कंगना कोई बड़ा मुद्दा था नहीं, इस मामले को बड़ा आपने किया है. किसने उसका मकान तोड़ा? आपने तोड़ा. दाऊद के भिंडी बाजार वाले घर को तोड़ने के आदेश के बाद भी एफिडेविट दिया गया कि उसे तोड़ने के लिए मैनपावर नहीं है. दाऊद का घर तो तोड़ने जाते नहीं, कंगना के घर-दफ्तर को तोड़ने जाते हो.’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि लड़ाई कोरोना से नहीं है बल्कि कंगना से है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, ‘जितनी ताकत आपने कंगना के पीछे लगाई है, उससे ज्यादा कोरोना पर ध्यान देने की जरूरत है.’
देवेंद्र फडणवीस ने CBI और NCB की जांच को लेकर कहा कि इससे सुशांत सिंह प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी. जिस तरह से ड्रग को लेकर खुलासा हुआ है, उससे पूरे मामले की गहराई तक जाने की जरूरत है.