कंपोजिट बिल्डिंग परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू हुई हलचल


बिलासपुर. शहर के कलेक्ट्रेट भवन के ठीक सामने कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में आज सुबह से हलचल शुरू हो गई है। शासन का कमाऊपूत माना जाने वाला यह कार्यालय बीते लगभग एक माह से पूरी तरह बंद था। कल प्रदेश शासन ने इसे आज सोमवार से खोलने और रजिस्ट्री का कामकाज शुरू करने का आदेश दिया है। इसके तहत आज सुबह से ही रजिस्ट्री ऑफिस के बड़े छोटे अधिकारी कर्मचारी सब कार्यालय की धूल झाड़ कर रजिस्ट्री का काम करने के लिए तैयार  दिखे। शासन ने रजिस्ट्री के कामकाज के लिए सोशल या कहें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के जमीन के सौदों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कार्यालय में अब वही पक्षकार अंदर जा सकते हैं जिन्हें ऑनलाइन इसकी पूर्व अनुमति मिल चुकी हो। वहीं स्टांप वेंडर एवं दस्तावेज लेखकों का इस कार्यालय में प्रवेश पूरी तरह निशिध्द कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर बाद से रजिस्ट्री का काम शुरू होकर एक-दो दिनों में उस में खासी तेजी आ सकती है।

सेनेटराईजेशन करने के पहले ही खोल दिया रजिस्ट्री कार्यालय
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी कार्यालय खोलने के पहले संबंधित भवन को भीतर और बाहर से अच्छी तरह सेनेटराईज जरूर करें। लेकिन ऐसा लगता है कि बिलासपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में बैठे अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों ने बिना सैनिटराईज किए ही रजिस्ट्री ऑफिस को खोल दिया है।

गोलबाजार व शनिचरी में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी :  जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से जरा सी छूट मिलते हैं पूरे बिलासपुर शहर में सोमवार की सुबह से उच्छृंखलता और अराजकता का माहौल बन गया। बीते 1 महीने से लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करने वाली बिलासपुर की जनता आज शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ी। क्या गोल बाजार,क्या लिंक रोड,और क्या शनिचरी पड़ाव, सभी जगह लोगों का रैला बेवजह भीड़-भाड़ बनाते हुए और  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों  पर उतर आया। यह ठीक है कि बिलासपुर अब कोरोनावायरस के संक्रमण की दृष्टि से बेहद सुरक्षित माने जाने वाले ग्रीन जोन में शामिल हो गया है।लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बिलासपुर के सर से कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से समाप्त हो गया हो। शहर की जनता और इसी तरह जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह है कि वह कृपया बिलासपुर में  सड़कों  पर एकाएक बढी अनुशासनहीनता पर काबू पाएं। वहीं शहर‌ के लोग जब तक जरूरी ना हो। तब तक घरों से ना निकलें। और निकलें भी तो, चेहरे पर मास्क लगाने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन करें। इस ओर जरा भी लापरवाही के आपको,हमको और सभी को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!