कच्ची शराब बेचने वाले 6 पकड़ाये,आरोपियो से 27 लीटर शराब जब्त
बिलासपुर. लॉक डाउन के दौरान मदिरा दुकान बंद होने पर हाथ भट्टी से कच्ची शराब बना कर बेचने वाले सक्रिय हो गए है। जिला पुलिस बल ने अलग अलग क्षेत्र से 6 लोगो को गिरफ्तार कर 27 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की शराब दुकान बंद होने के कारण थाना क्षेत्र के ग्राम नगाराडीह में महुआ शराब बनाने वाले सक्रिय हो गए है। सुबह शराब की सप्लाई शहर के आसपास की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर एनीकट रोड बिजली टावर के पास नाकाबंदी की। जांच के दौरान किशुन बंजारे के पास से 3 लीटर, दुर्गा प्रसाद रात्रे से कोका कोला के बॉटल में 2 लीटर, नीलेश कुमार के पास से 3 लीटर एवं पोड़ी निवासी वीर सिंह जगत के पास से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की गयी। पूछताछ में आरोपियो ने उक्त शराब बेचने के लिए ले जाने की जानकारी दी। इसी प्रकार सिरगिट्टी पुलिस ने गणेश नगर चुचुहियापारा निवासी आशीष कश्यप के पास से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। आरोपी पन्नी में शराब पैक कर बेचने के लिए रखी थी। इसी प्रकार रतनपुर पुलिस ने सिघारी निवासी दुर्गेश सूर्यवंशी के पास से 3,5 लीटर शराब जब्त कर गिरफ्तार की है। पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर 27 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।