कटर मशीन से बुजुर्ग का पैर कटा पुलिस ने पहुँचाया जिला अस्पताल
बिलासपुर। 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत नगर निगम कालोनी में एक व्यक्ति यूके सिंह उम्र 72 वर्ष का कटर मशीन से पैर कट गया है। इस कारण व्यक्ति के पैर से अधिक खून निकल रहा है। सूचना पर डायल 112 सिविल लाईन ईगल-2 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। टीम घटनास्थल पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को 112 वाहन की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्रवाई में आरक्षक शिव जोगी एवं चालक मनीष गेदे का सराहनीय योगदान रहा।
मवेशी से टकराकर बाइक सवार घायल
11 अक्टूबर की शाम मस्तुरी क्षेत्रान्तर्गत टोल प्लाजा 4 लाईन के पास देवगांव मोड़ के पास वाहन क्रमांक सीजी 10 पी 6230 सवार व्यक्ति मवेशी से टकरा कर गिर गया है। जिसे उसे गंभीर चोट आई है। जो अपना नाम व पता भी नही बता पा रहा है। सूचना पर डायल 112 की टीम मस्तूरी ईगल-1 मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को उपचार के लिए 108 संजीवनी की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक सुधीर कुजूर एवं चालक लालाराम केंवट का सराहनीय योगदान रहा।