कटौद हत्या कांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जाँजगीर-चाम्पा. जिला के डभरा थाना  अंतर्गत ग्राम पंचायत कटौद  गांव मे कोई जघन्य  हत्या कांन्ड के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी गोपाल सिंह  चंद्रा को डभरा पुलिस ने ढाई महीने बाद खरसिया थाना पुरानी बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है जिससे कडी पुछताछ करने पर घटना को अन्जाम देना को कुबूल किया है  मामला लगभग ढाई माह पूर्व का है जिसमें डभरा थाना क्षेत्र के  ग्राम पंचायत कटौद मे एक ही परिवार के चार लोग को धारा दार हथियार से हत्या करने के नियत से 6लोगो ने  मध्यरात्रि को उसके घर घुसकर घटना को अंजाम दिया था जिस में इलाज के दौरान 18 साल के बच्चे की मौत हो गयी था तथा तीन लोग जिसमें पिता पत्नी और एक बच्ची का जान बच गया था जिसमें पुलिस ने गंभीर अपराध का मामला दर्ज के हत्यारों का खोजबीन शुरू कर दिया था हत्यारो मे से पांच को घटना के   कुछ दिनो बाद   गिरफ्तार कर लिया था घटना का   मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड  गोपाल   चंद्रा पुलिस के पकड़ से बाहर था और पुलिस के चुनौती बना हुआ था कल   मुखबिर से सूचना मिल  कि गोपाल चंद्रा खरसिया के पुरानी बस्ती में छुपा हुआ है जिससे जिले के उच्चाधिकारोयो के दिशा  निर्देशक मे डभरा थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे व उनकी टीम ने खरसिया थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती से अकड़ लिया है जिसे न्यायालय के समझ पे किया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!