कतर एयरवेज ने चीन के लिए खोला ‘ग्रीन चैनल’, इस तरह निभा रहा दोस्ती


बीजिंग. कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने पांच बड़े कार्गो विमानों से चीन (China) के पेइचिंग, शांगहाई और क्वांगचो के लिए आपातकालीन चिकित्सा सामग्री भेजी है. इनमें न केवल कतर एयरवेज द्वारा चीन को दान किए गए मास्क और हैंड सैनीटाइजर शामिल हैं, बल्कि विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और मिशनों द्वारा एकत्र सामग्री भी है.

नए कोरोना वायरस (Coronavirus) निमोनिया महामारी के प्रकोप के बाद कतर एयरवेज ने चीन के दुनिया भर में स्थित दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के लिए ‘ग्रीन चैनल’ खोला है और उनकी एकत्र महामारी रोधी सामग्री मुफ्त में चीन भेजता है.

कतर एयरवेज के सीईओ अकबर एल बकर ने महामारी से लड़ने के लिए चीन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि चीन ने महामारी के बारे में खुले और पारदर्शी तरीके से जानकारी शेयर की है और सभी देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग किया है. कतर में स्थित चीनी राजदूत चो च्यैन ने कतर एयरवेज द्वारा चीन को दी गई सहायता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कतर ने चीन को मजबूत समर्थन दिया है, जो चीन और कतर की सरकारों और लोगों के बीच मित्रता दर्शाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!