August 14, 2019
कदम संस्था के निरंतर जागरूकता अभियान के परिणाम स्वरूप एक और नेत्रदान

बिलासपुर. जूना बिलासपुर निवासी प्रकाश अग्रवाल के पिता रामेश्वर लाल अग्रवाल ( 79 ) निधन हो गया रामेश्वर जी के परिजनों ने कदम संस्था से संपर्क किया ।रामेश्वर जी ने 2010 में संकल्प लिया था नेत्रदान का व परिवार को भी इस संकल्प की जानकारी पूर्व में दी एवं अंतिम समय तक याद दिलाते रहते थे कि मेरी मृत्युपरांत मेरा नेत्रदान करना। यह जानकारी परिवार के माध्यम से मिली। कदम फाउण्डेशन के संस्थापक सुनील आडवाणी व डॉ. आरती डेंब्रा के सहयोग से डा. मयंक दुबे व धर्मेन्द्र देवांगन ने नेत्रदान का कार्य कुशलता से संपन्न हो किया । इससे दो लोगों के जीवन को रोशनी मिलेगी । अंधत्व निवारण में सक्रिय संस्था कदम लगातार जागरूकता हेतु कार्य कर रही है ताकि श्रीलंका की तरह हमारे देश में भी अंधत्व को समाप्त किया जा सके ।