कपिल देव और युवराज सिंह का घरेलू मैदान अस्थायी जेल में तब्दील


चंडीगढ़. किक्रेट के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) का घरेलू मैदान मंगलवार को अस्थायी जेल में बदल गया. कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने वाले लोगों को यहां हिरासत में रखा गया. चंडीगढ़ शहर में सेक्टर-16 स्थित ग्राउंड क्रिकेटर कपिल देव, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का घरेलू मैदान है.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “हमने सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा में खेल परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है. यहां कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को रखा जाएगा.”

20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला है. पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं. ऐसे में पंजाब के गवर्नर व प्रशासक चंडीगढ़ वीपी. सिंह बदनौर ने सोमवार आधी रात से शहर में एहतियात के तौर पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बिना ढिलाई के कर्फ्यू लागू करने का निर्देश दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!