कपिल मिश्रा ने कहा- जिन्ना की राजनीति कर रहे केजरीवाल, 20 फीसदी मुस्लिम वोटों के लिए ये…


नई दिल्ली. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिए कपिल मिश्रा ने कहा, ‘AAP को अपना नाम मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए. सीएम केजरीवाल, जिन्ना की राजनीती कर रहे हैं. 20 परसेंट मुस्लिम वोट के लिए ये आतंकियों और गद्दारों के साथ खड़े हैं.’

कपिल ने कहा, ‘सीएम योगी ने तो गद्दारों और उपद्रवियों को सही सजा दी है उत्तर प्रदेश में. सीएम योगी जो कह रहे हैं वो लोगों के मन की भावनाएं हैं. केजरीवाल जिन्ना की राजनीति कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आतंकवादियों को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ से डर लग रहा है.’

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में मॉडल टाउन विधानसभा की सीट पर बीजेपी (BJP) की तरफ से कपिल मिश्रा के उतरने के बाद यह हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. कपिल मिश्रा करावल नगर विधानसभा से विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस (Congress) ने आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से टिकट दिया है. AAP ने मॉडल टाउन सीट से मौजूदा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को एक बार फिर से टिकट दिया है.

गौरतलब है कि BJP के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी. कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव से पहले अपने बयानों से सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार पर कई बार कड़े प्रहार किए हैं. कपिल मिश्रा दिल्ली BJP में ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले नेताओं में से एक हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी ने BJP के उम्मीदवार विवेक गर्ग को 16,706 वोटों से हराया था. अखिलेश पति त्रिपाठी को कुल 54,628 वोट मिले थे और वहीं विवेक गर्ग को 37,922 वोट ही मिल पाए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!