कपूर सप्लाई करने का झांसा देकर एक लाख 86 हजार की ठगी,3 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परेश सचदेव दयालबंद में रमेश केमिकल इंडस्ट्री के नाम से दुकान संचालन कर अगरबत्ती बनाने का काम करता है जिसमें कच्चे माल के रूप में कपूर का इस्तेमाल होता है उसके पास जुलाई महीने में एक नंबर से फोन आया और खुद को डिवाइन टेंपर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर का प्रतिनिधि होना बताया बातचीत के बाद दोनों के बीच कपूर लेनदेन का रेट तय हुआ जिसके बाद पीड़ित ने उसके खाते में 1 लाख 86 हज़ार रूपए नेफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। लेकिन पैसे ट्रांसफर करने के बाद भी उसने कपूर सप्लाई नहीं किया। और उसके बाद तो उसने मोबाइल पर कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया, जिससे परेश सचदेव को समझ में आ गया कि वे ठगे गए हैं उन्होंने इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच की और साइबर सेल की मदद से टीम को दिल्ली रवाना किया पुलिस ने दबिश देकर गुलशन सिंह (24 वर्ष),मोहम्मद जसीम (19 वर्ष ) और समीर प्रताप ठाकुर (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं इनके पास से नगद 1 लाख 50 हज़ार , 4 मोबाइल फोन, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।