कबाड़ियों पर चला पुलिस का डंडा,हजारों क्विंटल माल जब्त

बिलासपुर. एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कबाड़ियों पर बिलासपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुये हजारों क्विंटल माल बरामद किया है।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस ने कबाड़ियों के दुकानों में छापा मारा जहा बिना दस्तावेज के हजारों क्विंटल माल बरामद हुए। बिलासपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सभी CSP ने अपने क्षेत्र में टीम गठित कर अपने क्षेत्र के कबाड़ीओं पर छापा मार कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के दौरान थाना हीर्री से कमल कुमार उर्फ चोटी को मौके पर पकड़ कर कार्रवाही की गई। थाना सकरी मे दीवान जांगड़े पर की गई कार्यवाही । थाना सिरगिट्टी में 02 कबाड़ीओं साहिल और सालिक पर की गई कारवाही। थाना सरकंडा में जाकिर हुसैन एवं परितोष साहू पर की गई कार्यवाही। थाना सिविल लाइन मे कुल 04 सत्तू लाल बंजारे , अजय डेहरिया, गोलू राही, अब्दुल साजिद पर की गई कार्यवाही। छापे के दौरान हज़ारों क्विंटल कबाड़ ज़ब्त।कबाड़ियों पर ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।