कबीर आश्रम बाराडेरा तुलसी में दो दिवसीय संत समागम व प्रवचन आज से


रायपुर.छत्तीसगढ़ विधानसभा के समीप स्थित सदगुरू कबीर आश्रम बाराडेरा (तुलसी) में दो दिवसीय संत समागम व प्रवचन का आयोजन 7 और 8 जनवरी को किया जा रहा है। कबीर पंथी साहू समाज के मीडिया प्रभारी चुन्नी लाल हिरवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत ‘‘आचार्य ज्योति स्वामी शास्त्री साहेब’’ (कोरबा) के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। 7 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भजन सत्संग एवं आगन्तुक संतों का आर्शीवचन और 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भजन संत्संग आर्शीवचन, शाम 3 बजे से सात्विक यज्ञ गुरूपूजन चौका आरती का कार्यक्रम गुरू प्रसाद वितरण व भोग भण्डारा का आयोजन किया होगा। इस आयोजन में समस्त धर्म के लोग आमंत्रित है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!