कभी यूपी पुलिस ने खोजी थी आजम खान की भैंस, अब भैंस चोरी के मामले में ही दर्ज की FIR

रामपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, आजम खान पर दो और मुकदमें दर्ज हुए हैं, जिसमें भैंस चोरी भी शामिल है. बीते चार दिनों में आजम खान पर शहर कोतवाली में 11 मुकदमें दर्ज हुए हैं. बता दें कि अब तक आजम खान पर जो भी मुकदमें दर्ज हुए हैं, उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान है.

वहीं, हालिया मुकदमा मोहल्ला घोसिखाना के यतीमखाना के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया है. आरोप है कि यतीमखाना की ज़मीन पर वर्षों से रहने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, 15 अक्टूबर, 2016 को सुबह 4:45 पर तत्कालीन सीओ आले हसन, एसओजी धर्मेंद्र, इस्लाम ठेकेदार, फसाहत अली शानू, वीरेंद्र गोयल और 20 अज्ञात लोग आए थे. इन सभी लोगों ने उस जगह आजम खान का स्कूल बनवाने के नाम पर उनके घर पर बुलडोजर चलवा दिया. लोगों ने पालतू भैंस भी ले जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. 

एफआईआर में धारा 452, 427, 448, 395, 323, 504, 120 बी लगाई गई है. वहीं, कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आजम खान को लुक आउट नोटिस जारी करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि आजम खान के ऊपर 70 से ज़्यादा मुकदमे हैं. वो विदेश भागने की फिराक में हैं. बता दें कि सपा सरकार में नंबर दो के हैसियत रखने वाले आजम खान के बचाव में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी उतर आए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!