October 27, 2020
कमलपुर के सचिव के ऊपर लगभग 12 लाख रुपए गबन करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कमलपुर के सचिव के ऊपर लगभग 12 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा है जिसमें 3 सदस्यीय जांच उपरांत जनपद पंचायत सीईओ वाड्रफनगर के द्वारा रघुनाथ नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है वही पंचायत सचिव को एफ आई आर दर्ज होने की भनक लगते ही अपने ठिकानों से फरार हो चुका है दरअसल जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि ग्रामीण एवं सरपंच द्वारा सचिव जयप्रकाश जयसवाल के संबंध में फर्जी हस्ताक्षर कर बैंकों से तकरीबन 12 लाख रुपए फर्जी तरीके से आहरण कर चुका है जिसकी शिकायत कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित रूप से किया गया था जिस पर सीईओ के द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा था वही जांचकर्ताओं द्वारा बैंक से जानकारी हासिल किया जिसमें 12 लाख से ऊपर की राशि फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर आहरण करना पाया गया था इस मामले की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई जिस पर कार्यवाही करते हुए सचिव जयप्रकाश जयसवाल को निलंबित कर दिया गया वहीं गबन के मामले में जिले से निर्देश प्राप्त होने के बाद जनपद पंचायत वाड्रफनगर सीईओ द्वारा रघुनाथ नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सचिव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जहां से सचिव को इस बात की जानकारी लगते ही फरार हो चुका है वही पुलिस द्वारा मुखबिर एवं पतासाजी लगातार की जा रही है।