कमला हैरिस का दावा, अमेरिका में कोरोना से अश्वेत अमेरिकियों की ज्यादा मौत


वॉशिंगटन. डेमोक्रेटिक उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हो रही अमेरिकियों की मौत को लेकर अजीब बयान दिया है. कमला हैरिस ने कहा है कि अश्वेत अमेरिकी (Black Americans) COVID-19 से सफेद अमेरिकियों (White Americans) की तुलना में दोगुनी तेज दर से मर रहे हैं.

कमला हैरिस ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘अश्वेत अमेरिकी COVID-19 से सफेद अमेरिकियों की अपेक्षाकृत दोगुनी दर से मर रहे हैं. इस महामारी ने हमारे राष्ट्र में असमानताओं को और अधिक प्रबल कर दिया है. यह स्पष्ट है कि इन विषमताओं का सामना करना इस प्रशासन के लिए प्राथमिकता नहीं है.’ हाल के दिनों में डेमोक्रेटिक उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ट्रम्प प्रशासन पर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर हमलावर हैं. इसी क्रम में कमला ने यह ट्वीट किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!