कमिश्नर के निरीक्षण में जुर्माना, नोटिस और शाबाशी भी

बिलासपुर. निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय शहर की सफाई कार्य का जायजा लेने हर रोज साइकिल से शहर का भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को कमिश्नर श्री पाण्डेय ने वार्ड क्रमांक 8 सरकंडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर सी एंड डी वेस्ट रखने, गंदगी फैलाने पर आन द स्पॉट 2200 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी तरह संस्थान में डस्टबिन और सफाई रखने पर व्यवसायी को कमिश्नर पाण्डेय ने शाबाशी भी दी। निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में शहर के सभी वार्ड के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को सुबह 6 बजे से अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण करने और यथा स्थिति से अवगत कराने सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं कमिश्नर श्री पाण्डेय हर रोज साइकिल से भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सरकंडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय विकास भवन से निकल कर महामाया चौक होते हुते नूतन चौक और फिर जोरापरा पहुंचे। इस दौरान जोरापरा क्षेत्र में कई जगह पर पाइप लाइन लोकेज था, जिस पर वार्ड के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने डस्टबिन रखने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने संबंधित बातों की क्षेत्र के लोगों से जानकारी भी ली। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय अशोक नगर क्षेत्र पहुचे। यहां एक जगह पर कचरा डंप किया जा रहा था, जिस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने लायन्स सर्विसेज के अधिकारी पर जमकर नाराजगी जाहिर की और जल्द ही कचरा उठाने और स्पॉट पर कचरा डंप नही करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने स्पॉट पर कचरा मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद राजस्व कालोनी होते हुए मुक्तिधाम चौक और फिर महामाया चौक पहुचे। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने महामाया चौक के पहले निर्माणाधीन मकान की सामग्री सड़क पर रखने पर विष्णु अग्रवाल पर 2000 रुपए जुर्माना स्पॉट पर ही लगाया। इसीतरह चौक पर एक ठेला व्यवसायी द्वारा डस्टबिन नहीं रखने और कचरा फैलाने पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया। हुंडई चौक में एक दुकानदार द्वारा डस्टबिन के सही उपयोग करने पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा शाबासी दी गई। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त, वार्ड प्रभारी और विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।
सुपरवाइजर को नोटिस
लायंस कंपनी के सुपरवाइजर संजय श्रीवास को नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पाया की सफाई करने के बाद तुरंत कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है,जिस पर सफाई ठेका कंपनी लायंस के मैनेजर को फटकार लगाया और उस बीट के सुपरवाइजर को शो काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
वार्ड के सभी मूलभूत सुविधाओं का हो निराकरण
कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि वार्ड के सभी प्रभारियों को हर रोज सुबह से ही वार्ड में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान वार्ड प्रभारियों को वार्ड के सभी मूलभूत सुविधा से संबंधित शिकायतों जैसे पानी, सड़क, नाली, प्रकाश और सफाई का स्पॉट पर ही निराकरण करने निर्देशित किया गया है।
स्पॉट पर नहीं मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही
कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि वार्ड के प्रभारी के रूप में उप अभियंता, सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता और उपयुक्त की नियुक्ति की गई है। इसपर सभी को सुबह 6 बजे से अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड प्रभारियों के निरीक्षण करने को लेकर हर रोज रिपोर्ट मंगाई जा रही है। निरीक्षण नहीं करने पर प्रभारियों का भी उस दिन का एब्सेंट लगाया जा रहा है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि वार्डों में औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में अधिकारियों की अनुपस्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हो रहें हैं रू ब रू
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय क्षेत्र के लोगों से भी रू ब रू हो रहें हैं। इस दौरान वे रहवासी से गीला और सूखा कचरे को अलग करने के साथ प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने, घर और आस पास की सफाई रखने की भी लोगों से अपील कर रहें है। इसके साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधा संबधित मांग पर त्वरित कार्यवाही भी कर रहे हैं।