कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बरौर बैरियर का किया निरीक्षण, ड्यूटीरत कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने मरवाही विकासखण्ड का सघन दौरा करते हुए जिले के विकास कार्यो और कोविड नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने संवेदनशील अन्तरराज्यीय बरौर बैरियर में कार्यरत पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की अंतरराज्यीय सीमा में बरौद बैरियर में ड्यूटीरत पुलिस, वन विभाग, कोटवार व अन्य विभाग के 10 कर्मचारियों का ब्लड सैम्पल लेकर रैपिड किट से जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।  कोविड-19 से संक्रमण की जांच रैपिड टेस्ट किट से किये जाने पर तत्काल रिपोर्ट आ जाती है। कोरोना संक्रमण की जांच शीघ्रता से हो सके इसके लिए जिले में  रैपिड टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बैरियर में कार्यरत अधिकारियों  व कर्मचारियों को लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि बैरियर पर कोई भी व्यक्ति, श्रमिक, मजदूर, शासन से बिना अनुमति लिए प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री डिगेश पटेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय हेतु 133 पद स्वीकृत : शासन द्वारा नवीन जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय हेतु पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का 1 पद, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी का 1 पद, जिला टीकाकरण अधिकारी 1 पद, जिला क्षय अधिकारी 1 पद, जिला मलेरिया अधिकारी 1 पद, प्रशासकीय अधिकारी 1 पद, सहायक मलेरिया अधिकारी 1 पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी 1 पद सहित कुल 32 पदों  की स्वीकृति प्रदान की गई है। सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय हेतु  वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अधीक्षक 1 पद, मेडिकल विशेषज्ञ 2, सर्जिकल विशेषज्ञ 2, स्त्रीरोग विशेषज्ञ 2, शिशुरोग विशेषज्ञ 2, निश्चेतना विशेषज्ञ 2 पद, पैथोलॉजिस्ट के 2 पद, नाक कान गला विशेषज्ञ का 1 पद, मनोरोग विशेषज्ञ 1 पद, नेत्ररोग विशेषज्ञ 1 पद, अस्थिरोग विशेषज्ञ 1 पद, रेडियोलॉजिस्ट 1 पद, दंत चिकिसक 1 पद, चिकित्सा अधिकारी 11 पद सहित कुल 133 पद स्वीकृत किये गए हैं। राज्य शासन द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला गठन होने के फलस्वरूप  नवीन जिला कोषालय गौरैला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना हेतु पद्संरचना की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत सेटअप के अनुसार कोषालय अधिकारी का 1 पद, सहायक कोषालय अधिकारी के 2 पद सहित कुल 24 पद स्वीकृत किये गए है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!