कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेंटर तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर  श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक  टी.आर.कोशिमा ने लाईवलीहूड काॅलेज भेलवाडीह, विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों तथा करचा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने क्वारंटाईन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। करचा चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि झारखण्ड से बिना अनुमति के आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाए। कलेक्टर  श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक  टी0आर0कोशिमा ने भेलवाडीह स्थित लाईवलीहूड काॅलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में कलेक्टर ने भेलवाडीह एवं जरहाडीह क्वारंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए मिल रही सुविधाओं के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी को निर्देशित किया कि यदि सेंटर में रह रहे किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो, तो तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे देवाशीष सरकार ने कलेक्टर को बताया कि यहां भोजन की व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, तथा हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। कोविड-19 के लिए जारी शासन के गाईडलाईन का क्वारंटाइन सेंटरों में किसी भी रूप में उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से कोई दुव्र्यवहार न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने कहा कि जीवन से बहुमूल्य कुछ भी नहीं है, इसी लिए जीवन बचाने के प्रयासों में कोई कमी न हो और इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 के लिए अपनी सेवाएं दे रहे जमीनी अमलों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है तथा इस संकटमय परिस्थिति में सभी टीम भावना के साथ कार्य करें।  धावड़े ने करचा स्थित चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले लोगों की जानकारी ली तथा नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद कर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों में थोड़ी सी भी चूक घातक हो सकती है, इस लिए प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!