कलेक्टर के निर्देश पर सुलभ शौचालय की शिकायत की गई दूर

बिलासपुर. कलेक्टर डा. संजय अलंग के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश पर मगरपारा चौक स्थित सुलभ काम्प्लेक्स की मरम्मत कराई गई। लोगों की मांग और सुविधानुसार सुलभ कंपलेक्स को व्यवस्थित किया गया।सोमवार की सुबह कलेक्टर श्री डा. संजय अलंग द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मगरपारा चौक से तैयबा चौक के बीच नागरिकों ने शिकायत की थी कि सुलभ कंपलेक्स का पानी सड़क पर बहता है। इसपर कलेक्टर डा. संजय अलंग ने निगम के जोन कमिश्नर आर एस चौहान को निर्देशित कर तत्काल शिकायत पर कार्रवाई कर शाम तक रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे। निगम प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ. अलंग के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सुलभ कांप्लेक्स की मरम्मत कराई गई और लोंगों को सड़क पर बहते गन्दे पानी से निजात दिलाया गया। यहां सुलभ शौचालय की मरम्मत करते हुए पाइप लाइन जो चेंबर में डाइवर्ट किया गया। कलेक्टर के निरीक्षण में त्वरित कार्यवाही होने पर क्षेत्र के नागरिकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।