कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों का किया निरीक्षण


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले में बनाये जा रहे तीन इंग्लिश मीडियम स्कूलों लाला लाजपत राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक शाला मंगला और तारबाहर स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में तीन हिन्दी माध्यम के शासकीय स्कूलों का अंग्रेजी माध्यम में उन्नयन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने सबसे पहले लाला लाजपत राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने स्कूल में निर्मित सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों को सर्व सुविधायुक्त लाईबे्ररी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। तारबहार स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित रूप से रखी हुई अलमारी एवं फर्नीचर पर उन्होेंने नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण दिया जाना है जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही नजर आती है तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होेंने पूरे स्कूल का घूम-घूमकर जायजा लिया एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार लाला लाजपत राय स्कूल का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निजी स्कूलों की भांति सभी सुविधाएं बच्चों को दिया जाना अनिवार्य है ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके।

उन्होंने सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रयोगशाला निर्माण पर भी जोर दिया। इंटरनेट की सुविधा, शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था, लाईबे्ररी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, किताबों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश जिला षिक्षा अधिकारी को दिये। पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर उपलब्धता के भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने कहा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिष्नर  प्रभाकर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.भार्गव एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!