April 22, 2020
कलेक्टर ने कई प्रतिष्ठान एवं संस्था खुलने के दिए आदेश
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला ग्रीन जोन है । जिसके कारण बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा जी ने आदेश जारी किये । कोरोना वायरस (covid-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए समस्त राज्यो में लाक डाउन किया गया है । लाक डाउन की अवधि में अत्यावश्यक सेवाओ के संचालन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देश किया गया है । जिस पर कलेक्टर बलरामपुर -रानुजगंज अंतर्गत शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जारी कर कई प्रतिष्ठान एवं संस्थाये खुले रहने के दिए आदेश । जिसमे मेडिकल स्टोर्स , सभी प्रकार के हॉस्पिटल , सभी प्रकार के कृषि यंत्रो की दुकाने , खाद्य , बिज , पेस्टिजसाइज की दुकाने , अनाज मंडी , सब्जी मंडी , आटा – तेल मिल्स , चावल फॅक्टरी , ईट भट्टा , आटा चक्की मिल्स , पेट्रोल पंप , हाइवे पर टायर पंचर की दुकाने , हरा चारा टाल , सब्जी फल की दुकाने , आप्टिशयन की दुकाने , सुबिधा सेंटर (सीएससी) , गैस एजेंसी , सभी प्रकार की प्रचुर की दुकाने , दूध पनीर की दुकाने , बैंक , ए टी एम , वाटर कापर की दुकाने , आयुष की दुकाने , पशुआहार की दुकाने , डेयरी , गोदाम , वेयर हाउस , हाइवे पर ढाबे व ऑटो रिपेयरिंग शॉप (पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हांकित ) , कोरियर सर्विश , बेकरी की दुकाने (होम डिलेवरी) , मिस्त्री मार्केट, कृषि यंत्रो स्पेयर पार्ट्स की दुकाने एवं उनकी गैरेज , ट्रांसपोर्ट कंपनी , बिजली पंखे की दुकान , मुर्गा- अण्डा की दुकान , विद्यार्थियो के किताब की दुकान , प्री पेड मोबाईल रिचार्ज दुकान खुले रहेंगे । इस आदेश में समय नहीं लिखा हुआ था । जिसके संबंध वाड्रफनगर एस डी एम ज्योति बबली वैरागी जी से फोन से जानकारी लिया । उन्हने बताया की सभी दुकाने समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहेंगे और शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए । साथ ही लाक डाउन के संबंध में शासन के निर्देशो का भी सख्ती से पालन होगा जो भी दुकान खोलने के लिए कार्यालय कलेक्टर बलरापुर द्वारा आदेश दिए है उसके अलावा अन्य दुकान खुलेंगे तो कार्यवाही करते शील करंगे और फोर वीलर या बाइक या पैदल भी अनावश्यक रूप से लोग घूमते पाये जायेंगे तो उन पर भी होगी कार्यवाही इसलिए सभी लोगो से अपील किये है की सभी अपने घरो में रहे और बिना जरुरी कारणों के बाहर मत निकले ।