June 19, 2020
कलेक्टर ने किया चिन्हित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण
वाड्रफनगर/ धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर श्याम धावड़े ने वाड्रफनगर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये चयनित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से चर्चा करते हुये वर्तमान में स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की कक्षाएं, लाईब्रेरी तथा प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए भवन निर्माण को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के शासकीय स्कूलों का संचालन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे गंभीरता से लिया जाए। शासकीय स्कूलों में प्रतिभावान शिक्षकों की कोई कमी नहीं है तथा उचित प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के द्वारा निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम है।