कलेक्टर ने किया जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान बिलासपुर शहर के पांच परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो रही थी। कलेक्टर ने बिल्हा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा, बर्जेश उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, सेंट जोसेफ कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला और खालसा उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद में चल रहे 10वीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में प्राथमिक उपचार हेतु मेडिसिन किट, पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली तथा आवश्यक दिशानिर्देश केन्द्राध्यक्ष को दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 29 हजार 549 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। आज सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 28 हजार 392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 957 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में नकल का कोई भी प्रकरण नहीं बना।

दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को दी जा रही है लेखक की सुविधा
कलेक्टर ने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा में चल रहे 10वीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और दिव्यांग परीक्षार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। बोर्ड द्वारा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को लेखक रखने की सुविधा दी जा रही है। जो परीक्षार्थियों द्वारा हल किये जा रहे प्रश्न पत्रों को लिखकर उन्हें दे रहे हैं। इसके लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा के 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मदद ली जा रही है। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ शाला के 7 दृष्टिबाधित और 15 श्रवण बाधित विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.भार्गव, श्री संदीप चोपड़े भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!