June 5, 2020
कलेक्टर ने किया विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कोविड-19 के कारण उत्पन्न किसी भी आपात परिस्थिति के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने वाड्रफनगर में बनाये गये विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरिश एस0 द्वारा रामानुजगंज स्थित आइसोलेशन सेंटर तथा वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रामानुजगंज स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर बिस्तरों की संख्या, पेजयल की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। तत्पश्चात् वाड्रफनगर के विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूर्व में दिए निर्देशों के अनुसार कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल में ऑक्सिजन की उपलब्धता, आईसीयू रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर धावड़े ने कोविड-19 की सेवाएं देने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था की जानकारी ली तथा अस्पताल के डम्पिंग और डोनिंग क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों के लिए पीपीई किट पहनने तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पूरे अस्पताल के निरीक्षण हेतु बनाए गए कन्ट्रोल रूम का अवलोकन करते हुए अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार सहित अस्पताल की पूरी व्यवस्था का डिजिटली निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा, एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जयसावल , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ज्ञानेश चैबे, सिविल सर्जन आर0के0त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता विद्युत आर0नामदेव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव वर्मा, चौकी प्रभारी सुनील तिवारी , नगरपंचायत वाड्रफनगर से लेखाअधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव , उप राजस्व निरीक्षक सुधीर श्रीवास , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम अधिकारी स्मृति एक्का सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।