June 23, 2020
कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित कार्यालयों का निरीक्षण
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.कलेक्टर श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का विभागवार औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों से चर्चा कर कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्टर शाखा में पहुंचकर आवक-जावक, स्थापना, भू-अर्जन, वित्त, नाजरात शाखा का अवलोकन किया।
इसके बाद उन्होंने भवन के भू-तल पर स्थित सांख्यिकी विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला कोषालय, खाद्य एवं खनिज विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन किया। तश्चात् धावड़े ने भवन के प्रथम तल पर स्थित उद्यानिकी, मत्स्य, कृषि, विपणन, पशु पालन, जनसम्पर्क विभाग, आबकारी, श्रम, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, भू-अभिलेख, सहकारिता एवं साक्षर भारत के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति दर्ज कर कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने तथा कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा। धावड़े ने कार्यालय प्रमुखों से कार्यालय अभिलेखों एवं दस्तावेजों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग रखने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों की समय उपस्थिति संबंधित विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, विवेक चन्द्रा एवं प्रवेश पैंकरा उपस्थित थे।