कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की धीमी प्रगति पर किया असंतोष प्रकट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा लेने के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चलाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंक अधिकारियों, कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बैठक में राजस्व, कृषि और बैंक अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के कार्य मे तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए 31 मार्च तक सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हितग्राही किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कार्य मे रुचि लेने के निर्देश देकर अधिक से अधिक पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की गति में तेजी आ सके। बैठक में निष्क्रिय केसीसी कार्ड वाले कृषको के कार्ड को सक्रिय करने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तत्काल राजस्व अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि योजना के क्रियान्वयन में तेजी आये।
कलेक्टर ने राजस्व एवम कृषि विभाग के अधिकारियों को केम्प लगाकर हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुधन विकास विभाग के अधिकारियो को कृषको, मत्स्य पालकों और पशुपालकों को शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पात्र किसानों को शीघ्र क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमलों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता के क्रियान्वयन में लापरवाही या उदासीनता बरतने पर संबंधित अधिकारियो व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, परियोजना प्रशासक श्री राजपूत, कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन सहित अन्य विभागों तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बम्लेश्वरी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिलाई के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन : बम्लेश्वरी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिलाई विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 28 मार्च 2020 तक समिति अध्यक्ष के पास किया जा सकता है। प्रस्तुत आपत्तियों का निराकरण कर एवं सदस्यता सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च 2020 को किया जायेगा।