कलेक्टर ने टेक होम राशन वितरण के संबंध में ली जानकारी


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी द्वारा भदौरा गांव में टेक होम राशन के वितरण के विषय मे जानकारी ली गई। भदौरा ग्राम में निवास करने वाली पूनम और उसके परिवार को टेक होम राशन दिया गया। कलेक्टर ने परिवार के सभी सदस्यों को हाथ धोने और व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। हाथ धोने के सही तरीके के संबंध में  चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए सिखाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

होम आइसोलेशन की हिदायत नही मानने पर प्रशासन ने किया एफ आई आर दर्ज : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर  जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में असहयोग करने और होम आइसोलेशन की हिदायत न मानने पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है। ग्राम भदौरा निवासी अनु राठौर 2 दिन पहले मुंबई से आया था। यहां आगमन होते ही उससे संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया। हॉस्पिटल ना आने पर प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उसको घर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया। परन्तु जिले में  पहुंचने के बाद होम आइसोलेशन संबंधी हिदायत को न मानने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 188 के तहत् एफआईआर दर्ज कराया गया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन संबंधी शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के संबंध में ग्रामीणों को भी जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!