कलेक्टर ने दी 13 विकास कार्यों के लिए 71 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यालय संभागीय आयुक्त सरगुजा द्वारा दी गई स्वीकृति के आधार पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत् कलेक्टर  श्याम धावड़े ने जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 विकास कार्य हेतु 71 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत कर्रा में गगोलीपारा बिहारी कोरवा घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गोपालपुर में आसनपारा चन्द्रप्रकाश घर से आलू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में मेन रोड़ से रामप्रसाद के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोगवार में रकसगण्डा के पास 02 नग भोड़ चबुतरा निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रजखेता में निराश्रितपारा से शंकर के घर तक 100 मीटर सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत जमीरापाठ में बलीबेचन घर से मादीम घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत टाटीझरिया में हरिजनपारा सहदेव घर से दशरथ तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नटवरनगर में गम्हारटोली मुरई घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गजाधरपुर में अम्बाझारिया में पुलिया के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घुटराडीह में बगीचा पारा मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पुटसुरा में चांदो मुख्य सड़क से शिव मंदिर मार्ग पर सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 6 लाख रूपये एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत नवाडीह में महादानी के घर से बजत के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख तथा ग्राम पंचायत कोदवा में भक्कड़ के घर से मेन रोड़ तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!