कलेक्टर ने मरवाही क्षेत्र के ग्राम चनाडोंगरी का किया भ्रमण


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मरवाही क्षेत्र के ग्राम चना डोंगरी का भ्रमण कर ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने सतर्कता बरतने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक वायरस से फैलाने वाली बीमारी है। इस वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को नियंत्रण मे रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू कर तालाबंदी किया गया है। दूसरे राज्य तथा दूसरे जिलों की सीमाओं को छुने वाले सीमाओं को सील कर दिया गया है । उन्होने ग्रामीणों को घरो मे रहने, साबुन से हाथ धोने, सेनिटाइजर का उपयोग करने, निर्धारित अवधि में दुकानो से सामग्रियों का लेन-देन करते समय कतार मे खडे़ दो व्यक्तियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने, चैक-चैराहों में भीड़ एकत्रित नही होने, आवश्यक खाद्य पदार्थ, किराना समान एवं डेलीनिड्स की सामग्री को लेने हेतु घर से एक ही व्यक्ति को आने जाने की समझाइश दी। उन्होने कहा कि फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य जिसमे दो या दो से अधिक व्यक्तियों अथवा मजदूरो की आवश्यकता पड़ती है, इन कार्यो को करते समय व्यक्तियों अथवा मजदूरों के बीच कम से कम एक से दो मीटर की दूरी रखते हुए फसल कटाई करने, कटाई के दौरान नाक,मुह मे कपडा, गमछा या मास्क लगाने और समय-समय पर साबुन अथवा पानी से हाथ धोने और नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध मे सतर्कता बरतने की समझाइश भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण ईलाकों में मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सजग और सक्रिय रहें। उन्होंने  ग्रामीणों से कहा कि बाहर से वापस लौटने वाले लोगों की जानकारी तत्काल सरकारी अधिकारी या ग्राम सचिवों को दें।ऐसे व्यक्ति जो अन्य प्रदेशों से प्रवास कर आए हैं और जिनमें कोरोना के संक्रमण के लक्षण नहीं हैं ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में जिस तिथि को पहुंचे हैं उस तिथि से 14 दिवस तक अपने आपको होम आईसोलेशन में रखें, यदि ऐसे व्यक्तियों के अंदर कोरोना संक्रमण  से संबंधित कोई लक्षण है तो तत्काल ऐसे व्यक्तियों को जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भेजें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी और अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!