कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर एक साल से अधिक समय के लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के सख्त निर्देश दिए। मंथन सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी तहसीलदार एवं एसडीएम को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त मान सम्मान दें। उन्होंने कहा कि न्यायालय में आपके समक्ष आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने पटवारियों की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने  राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण हेतु और बेहतर कार्य करने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का भी निरीक्षण सतत् रूप से करने कहा। बैठक में एडीएम बी.एस.उइके, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!