कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने  जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। गौठान निर्माण में प्रगति लाने कहा। कलेक्टर ने वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों की सूची पोर्टल में आनलाईन शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों को शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिये यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को सीमांकन, बंटवारा, नकल के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करने का निर्देश दिया। सभी एसडीएम को राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करने और सुधार लाने के निर्देश दिये। राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण हेतु और बेहतर कार्य करने तथा डिजिटल हस्ताक्षर में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने धान खरीदी, बारदानों की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने गौठान निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसलिये इसका क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जाये। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, हाॅट बाजार क्लीनिक योजना, दाई-दीदी मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं टीएल के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गयी। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बी.एस.उईके, नगर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!