कलेक्टर ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाई

बिलासपुर. राष्ट्रीय पोषण माह अभियान एक सितम्बर 2019 से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। कुपोषण दूर करने जन जागरूकता लाने के लिए आज कलेक्टोरेट प्रांगण से कलेक्टर डाॅ. संजय के अलंग द्वारा ‘‘सुपोषण रथ’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वल्र्ड विजन इंडिया के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘‘हर घर पोषण त्यौहार, चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’’ के नारे के साथ सुपोषण रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा। इसके अंतर्गत बच्चों के जन्म से लेकर पहले 1000 दिन के शारीरीक व मानसिक विकास के समय बच्चों के देखभाल की जानकारी दी जाएगी। छः माह तक केवल स्तनपान तथा छः माह के बाद उपरी आहार शुरू करने के महत्व बताया जाएगा। एनीमिया, डायरिया से बचने के उपाय, स्वच्छता व उपचार की जानकारी दी जाएगी। हाथ धोने का महत्व भी बताया जाएगा।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।
रेत खदानों की नीलामी होगी आज : बिलासपुर जिले के रेत खदानों की नीलामी की कार्यवाई 17 सितंबर को कलेक्टोरेट स्थित मंथन में की जाएगी। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 4 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार श्री ए.आर.टण्डन सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे की ड्यूटी मंथन सभाकक्ष में तहसीलदार श्री तुलाराम भारद्वाज की मंथन सभाकक्ष प्रवेश द्वार में और नायब तहसीलदार श्री रामकुमार साहू की ड्यूटी कलेक्टोरेट प्रवेश द्वार में लगाई गई है। रेत खदानों की नीलामी प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!