कलेक्टोरेट मुख्य मार्ग के शासकीय दफ्तरों के बाहर किया जाएगा सौंदर्यीकरण
बिलासपुर. पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सकड़ किनारे लगाए गए लोहे के ग्रिल को आज तोड़ दिया गया। यहां फिर से निर्माण कार्य कर सौदर्यीकरण किया जाएगा। बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के मद्देनजर कलेक्टोरेट मुख्य मार्ग में शासकीय भवनों के बाहर लोहे का ग्रिल लगाकर पौधारोपण किया गया था। रखरखाव के अभाव में बेतरतीब दिख रहे ग्रिल को आज तोड़ गया। बताया जा रहा है कि फिर से छोटे दीवार और पिल्हर बनाकर लोहे के ग्रिल के सहारे सौदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर दीवाल से लगे ग्रिल को तोडऩे की कार्रवाई आज एक्सीवेटर वाहन से किया गया। दोपहर बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की गई ताकि दफ्तर आने जाने वालों को किसी प्रकार की कोई अवसुविधा न हो। सड़क किनारे सरकारी दफ्तरों के आसपास किया गया सौदर्यीकरण बदहाल हो चुका है। मालूम हो कि रोजाना कलेक्टोरेट, जिला कोर्ट और अन्य शासकीय कार्यालयों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों को सड़क किनारे चाय नाश्ता के लिए निकलना पड़ता है। पेड़ की छांव में लोग ठहरते भी है। जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सड़क किनारे लगाए गए लोहे के ग्रिल को उखाड़कर फिर से सौदर्यीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि लोगों को आरामदायक वातावरण देखने को मिले।