कलेक्ट्रेट के सामने मेन रोड जाम कर धरने पर बैठे बंधवापारा इमली भाठा में रहने वाले सैकड़ों लोग
बिलासपुर. निगम प्रशासन द्वारा सरकंडा क्षेत्र के बंधवा पारा इमलीभाठा मैं रहने वाले लोगों को वहां से बेदखल करने की कार्रवाई के खिलाफ आज दोपहर 11:30 बजे बजे सैकड़ों पुरुष और महिलाऐ कलेक्ट्रेट के ठीक सामने मेन रोड को जाम कर बीच सड़क पर धरने में बैठ गए हैं। निगम प्रशासन के द्वारा इमली भांठा सरकंडा के ट्रांजिट हॉस्टल में बेजा कब्जा कर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को आज सुबह एकाएक वहां से बेदखल कर दिया गया।लगभग 200 घरों में रहने वाले इन लोगों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ बड़ी संख्या में वहां रहने वाले पुरुष और महिलाएं पहले कलेक्ट्रेट आए। फिर कमिश्नर के ऑफिस गए। वहां भी जब कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं मिला तो कलेक्ट्रेट के सामने या कहें स्टेट बैंक कलेक्टरेट ब्रांच के सामने मेन रोड को जाम कर भी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। एकाएक किए गए इस सड़क जाम और धरना प्रदर्शन से प्रशासन हड़बड़ा गया है। और उसके अधिकारी इस स्थिति से निपटने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं। जिससे कोई फौरी कार्रवाई कर सड़क जाम को हटाया जा सके। और बीच सड़क पर चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया जाए.