कल से शुरू होने वाली ट्रेनों पर कई राज्‍यों के CM ने PM मोदी से जताया ऐतराज


नई दिल्‍ली. लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पांचवीं बार राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद कर रहे हैं. इस दौरान तेलंगाना सीएम समेत कुछ और राज्यों ने 12 मई से शुरू होने जा रही स्‍पेशल ट्रेनों के चलाने पर ऐतराज जताया. उनका कहना है कि इससे वायरस फैलने का खतरा और बढ़ेगा. ये मजदूरों के लिए चलाई जा रही विशेष श्रमिक ट्रेनों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि मंगलवार से जो 15 ट्रेनें चलाने का सरकार ने फैसला किया है, उसका विरोध कर रहे हैं.

इससे पहले जब बैठक शुरू हुई तो पीएम मोदी ने कहा कि राज्‍य कोरोना के खिलाफ जंग में मिलकर काम कर रहे हैं. कोरोना पर अधिक फोकस रखें, सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें. आगे की चुनौतियां क्‍या हैं, इस मार्ग पर काम करें. आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे. भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ. राज्‍यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाईं. दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं, यह बड़ा विषय रहा. हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही. हमारे प्रयास रहे कि जो जहां हैं वहीं रहें, लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े. गांव तक यह संकट न पहुंचे, यही सबसे बड़ी चुनौती है. आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है. इसको लोगों तक पहुंचाएं. हमने प्रवासी श्रमिकों के लौटने की व्यवस्था की, ट्रेन चलाने की व्यवस्थाएं की. राज्यों का आपसी समन्वय अहम है. पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया.

कल से शुरू होंगी 15 ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे से शुरू हो गई. भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर वातानुकुलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए चलने वाली ट्रेनों के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें  कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना शामिल है.

इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन
पहले चरण में 12 तारीख से 15 ट्रेनें चल रही हैं और यह देश की चारों दिशाओं में प्रमुख शहरों को जा रही हैं. 15 ट्रेनें चलेंगी वो स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलेंगी. ये 15 ट्रेनें: नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिंकंदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, मडगांव, अहमदाबाद, जम्मूतवी, तिरुअनंतपुरम और चेन्नई के लिए चलेंगी.

रेलवे 12 मई से जिन ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है, उसके लिए रेल मंत्रालय ने कुछ नियम तय किए हैं. रेलवे के मुताबिक टिकट सिर्फ ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये बुक होंगे. यहां एक बात रेलवे ने बिल्कुल साफ की है कि ना तो रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर इसके लिए खुले रहेंगे और ना ही आप रेलवे के किसी एजेंट के जरिये टिकट बुक कर सकते हैं. आप या तो मोबाइल ऐप के जरिए अपनी टिकट बुक करिए या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!