‘कश्मीरी पंडितों’ पर बनी ‘शिकारा’ को लेकर विधु विनोद ने कही ये बड़ी बात


नई दिल्ली. विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की ‘शिकारा’ (shikara) 7 फरवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर बनी है. विधु का कहना है कि ‘शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स’ बनाने की वजह उनकी मां थी, जिनसे उन्हें फिल्म की प्रेरणा मिली. निर्देशक ने फिल्म बनाने के कारण का खुलासा तब किया जब वह राष्ट्रीय राजधानी में कुछ कश्मीरी पंडित शरणार्थियों के लिए जम्मू में जगती प्रवासी शिविर से कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की 30वीं सालगिरह पर फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी करने आए थे.

विधु ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में मुझे 11 साल लगे. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि ‘यह फिल्म क्यों’ और “मैं मुन्नाभाई एमबीबीएस’ या ‘3 इडियट्स’ का अगला पार्ट क्यों नहीं बना रहा हूं’.. यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है और यह मैंने अपनी मां के लिए बनाया है.”

कुछ समय पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसकी शुरुआत पति-पत्नी के शायराना अंदाज से होती है कि तभी जलता हुआ घर दिखाई देता है. कश्मीर पंडितों पर हमले शुरू हो जाते हैं, उन्हें उनके ही घर से निकाल दिया जाता है. अपने ही देश में कश्मीरी पंडित शरणार्थी बन जाते हैं. दर-दर भटकते कश्मीरी पंडित अपने मखमली बिस्तरों से निकलकर सड़क पर सोने को मजबूर हो जाते हैं. ट्रेलर में विधु कश्मीरी पंडितों को दर्द दिखाने में कामयाब हुए हैं. ट्रेलर बेहद शानदार है.

‘शिकारा’ में साल 1989 में कश्मीर में हुए दंगों की कहानी को लिया गया है. फिल्म में 19 जनवरी, 1990 की रात को शिव कुमार धर (आदिल खान) और शांति धर (सादिया) के पलायन को दिखाया गया है. ‘3 इडियट्स’ के निर्देशक और प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!