कांग्रेसियों ने जलाया चीन का राष्ट्रध्वज, लगाएं मुर्दाबाद के नारे

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से  16 जून को शाम 6.00 बजे ,नेहरू चौक में चीन के राष्ट्रध्वज  को जलाया और चीन मुर्दाबाद, राष्ट्रपति शी जिनशींपिंग मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी विदेश कूट नीति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ,क्योकि नेपाल जैसे छोटे देश भी आंख तरेर रहा है ,और अपने संसद में भारतीय क्षेत्रो को अपना बता रहा है,नरेंद्र मोदी 2014 में कहते थे कि एक सर के बदले 10 सर लाऊंगा पर सीमा में हमारे नौजवान लगातार शहीद हो रहे ,अब समय जुबानी जंग का नही है ,कुछ करने का समय है ,अब नरेंद्र मोदी को अपने 56 इंच का भी मान रखने का समय आ गया है ,केंद्र सरकार को एक्शन में आने का समय आ गया है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि चीन कायरता की हद को पार कर गया है और लगातार गलवान वैली लद्दाख क्षेत्र में हमारी सेना के एक ऑफिसर और दो सैनिको को मार गिराया ,चीन भारत के उस क्षेत्र को विवादित करने का कुप्रयास कर रहा है ,जिसमे वह सफल नही हो सकता  ,ग्रामीण अधःक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि चीन ने पूरे विश्व को कोरोना जैसे महामारी को देकर मौत का सौदागर बना हुआ है ,कल की घटना 1975 के बाद पहली घटना है कि चीन ने भारतीय सैनिकों की हत्या की है , इस घटना से केंद्र सरकार की विदेशनीति पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है । महापौर राम शरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान पूर्व विधायक,सियाराम कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, निगम सभापति  शेख नजीरुद्दीन, सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शुक्ला, ऋषि पांडेय, भरत कश्यप, अजय यादव, राहुल सोनवानी, देवेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, विमल अग्रवाल, सुभाष ठाकुर, तैय्यब हुसैन, पंचराम सूर्यवंशी, अमित सिंह, शिबली मिराज खान, निर्मल मानिकपुरी, आशुतोष शर्मा, नसीम खान, सोहेल खालिक, अनस खोखर, शेरू असलम, गणेश रजक, कमल गुप्ता, आनन्द डोर्स, रोहणी नवबतका, चेतनदास, सिद्धांशु मिश्रा, लक्की यादव आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!