कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बिलासपुर.ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी ने 14 नवम्बर को ,नेहरू चौक में प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की 130 वी जयंती मनाई और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का याद की गई । शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता थे ,विषम परिस्थिति से देश को निकाल कर जंबूत राष्ट्र बनाये। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नेहरू जी ने कांटो का ताज स्वीकार किया ,देश मे साम्प्रदायिक ताकते चरम पर थी,आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी,कृषि,रोजगार,सभी क्षेत्रों में निराशा थी ,पंडित नेहरू ने एक सकारात्मक और योजना बद्ध सोच के साथ आगे बढे और मजबूत राष्ट्र की नींव रखी । उन्होंने योजना आयोग,कृषि आयोग,विज्ञान-प्रोद्यौगिकी, उद्योग,आदि क्षेत्रों में काम किया साथ ही विदेश नीति को मजबूत करते हुए गुट निरपेक्ष संघ में मुख्य भूमिका निभाई,आज मजबूत राष्ट्र बनाने में नेहरू जी की परिकल्पना है। तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि नेहरू जी स्वतन्त्रता संग्राम के मजबूत सेनानी थे ,जिन्होंने अपनी ययोग्यता और समर्पण से गांधी जी के सच्चे अनुयायी बन गए ,तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे,अनेको बार जेल गए,पूर्ण स्वराज्य की मांग की ,1941 में गांधी जी ने नेहरू को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिए थे ,तीन बार प्रधानमंत्री रहे,और 21 मई 1964 को उनका निधन हुआ । सभा को विजय पांडेय,ज़फ़र अली ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव आशीष सिंह,राम शरण यादव, पंकज सिंह,एस पी चतुर्वेदी,अभय नारायण राय,ऋषि पांडेय,शैलेन्द्र जायसवाल,जसबीर गुम्बर,हरीश तिवारी,आशा सिंह,आशा पांडेय,अज़रा खान,अनिल पांडेय,जय श्री शुक्ला,सरिता शर्मा,नरेंद्र शर्मा,अनिल चौहान,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,अनिल शुक्ला,आनन्द,गणेश रजक,मनोज शर्मा,प्रदीप पांडेय,दुर्गेश धनगर,जिनेश जैन,एस एल रात्रे,चन्द्र शेखर मिश्रा,चन्द्रहास शर्मा,मोह हाफिज,प्रदीप राही, दिनेश सूर्यवंशी,अजय काले,भरत जुर्यनी,गणेश सोनवानी,हरमेंद्र शुक्ला,अजय यादव,वीरेंद्र सारथी,राजू सारथी,रियाज़ कुरैशी,मुकेश,तृप्ति चन्दा,कविता,पवन साहू,पवन चन्द्राकर,पूर्ण चन्द,पिंकी बतरा, शाजी मैथुस, करम गोरख,उमेश वर्मा,पुष्पा शर्मा,अनुपूर्णा,शकुंतला साहू,अजय पंत, कमल देवांगन, स्नेह लता, डिकैस,विनय शुक्ला, हितेश शुक्ला,आदि थे।