कांग्रेसियों ने स्व. श्रीकांत को उनकी जयंती पर किया याद
बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 18 सितम्बर को ,श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा पर ,उनकी 89 वी जयंती मनाई और शहर विकास में श्रीकांत वर्मा के योगदान को याद किये । इस अवसर पर श्रीकांत वर्मा के परिवार के सदस्य वर्चुअल सोशल मीडिया के माध्यम भी जुड़े। पत्नी पूर्व सांसद श्रीमती वीणा वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि श्रीकांत वर्मा जी के यादो सँजोने के लिए आप सब बधाई के पात्र है।
श्रीकांत वर्मा के पुत्र अभिषेक वर्मा ने कहा कि पिता जी के छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के लिए विकास के लिए तत्पर रहते थे ,उन्होंने बिलासपुर में एस ई सी एल मुख्यालय ,टी वी केंद्र खुलवाने में भूमिका अदा की। छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि स्व वर्मा उच्च कोटि के साहित्य कार, कवि, लेखक, पत्रकार थे। वे राज्य सभा सांसद के रूप में छत्तीसगढ़ को अनेको सौगते दी ,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर के विकास की नींव स्व वर्मा ने रखी , एक साहित्यकार के रूप में ,पत्रकार के रूप में सफल रहे वही एक सफल राजनेता बने ,जिन्होंने कांग्रेस के लोक कल्याण कारी योजनाओ को अपने ,चुनावी स्लोगन को जनता तक बखूबी पहुंचाया,उनके नारे भी कालजयी है चाहे ” जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा ” या फिर ” गरीबी हटाओ ” आदि है।। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि स्व वर्मा की प्रारंभिक जीवन दुष्कर था ,संघर्ष के साथ साथ परिवारिक बोझ भी उन्ही के कंधो पर थी,पर अपनी योग्यता के बल पर राष्ट्रीय परिदृश्य में जाने पहचाने लगे ।
शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि कांग्रेस में स्व वर्मा जी का योगदान को भुलाया नही जा सकता ,इंदिरा जी और राजीव जी के करीब थे,प्रवक्ता के रूप में विशेष भूमिका अदा की,उनका साहित्य सृजन भटका मेघ,माया दर्पण,दिनारम्भ,मगध,जल सागर , अपोलो का रथ,जैसी अनेक पुस्तकें,जीवन वृतांत,उपन्यास,कहानी की रचना की , कार्यक्रम में आभार छत्तीसगढ़ ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने किया ,यादव ने कहा कि अगले वर्ष इस कार्यक्रम को भव्यता दी जाएगी और प्रयास होगा कि कार्यक्रम वर्मा परिवार शामिल । कार्यक्रम को वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल और चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने भी सम्बोधित किया।
कार्यकम का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया । कार्यक्रम में महेश दुबे, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, विभोर सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेश शर्मा, राजेश शुक्ला, सीता राम जायसवाल, शेखर मुदलियार, सीमा पांडेय, एसएस रात्रे, अशोक भण्डारी, बजरंग बंजारे, सुभाष ठाकुर, राम प्रकाश साहू, उदय दभड़कर, द्विगु राव, बद्री यादव, ब्रजेश साहू, ऋषि पांडेय, कमलेश लवहतरे, हरिराम वर्मा, सोहेल खान, रमजान गोरी, हेमंत दृघस्कर, गणेश रजक, बबलू मगर, आशीष कापसे, मोहन, चिंटू यादव, विनोद यादव, सुभाष सराफ, हरमेंद्र शुक्ला आदि थे।