‘कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, दुनिया का सबसे बढ़िया कैल्शियम का इंजेक्शन भी उसे बचा नहीं सकता’

पुणे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) में अपनी पार्टी के लिए प्रचार में जुटी एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस एक कमजोर पार्टी करार दिया है. पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, अब उसे दुनिया का सबसे ताकतवर का कैल्शियम का इंजेक्श देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.कांग्रेस पतन की तरफ जा रही है, कोई भी उसे बचा नहीं सकता है, क्योंकि वह खुद लड़ना नहीं चाहती है.’
इससे पहले 2 अक्टूबर को औरंगाबाद में गांधी जयंती के मौके पर बोलते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Assaduddin Owaissi) ने कहा था कि आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं. जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्होंने औरंगाबाद से एआईएमआईएम के मौजूदा सांसद इम्तियाज का जिक्र करते हुए कहा था कि जब दुनिया ये समझ रही थी कि हिंदुस्तान में हर जगह बीजेपी का तूफान चल रहा है तो लोग मजाक उड़ाते थे कि इम्तियाज यहां से कैसे जीतेगा ….लेकिन आपकी मोहब्बत को और अल्लाह मजबूत करे… क्योंकि लोग समझ रहे थे कि हमारी कामयाबी हैदराबाद तक ही रहेगी मगर अल्लाह ने ये कर दिखाया कि आज औरंगाबाद में हम जीते.’