कांग्रेस की 41 सदस्यीय कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई संपन्न

बिलासपुर.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की 41 सदस्यीय कार्यकारिणी की पहली बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई जिसमें एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रमुख रुचिरा चतुर्वेदी सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा राजेश तिवारी कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी कांग्रेस के मोर्चा संगठनों के  प्रदेश प्रमुख फूलोदेवी नेताम, कोको पाढ़ी आकाश शर्मा और प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के प्रमुख जयवर्धन विस्सा विशेष आमंत्रित के रूप में है उपस्थित रहे है साथ ही बिलासपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी और कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव शामिल हुए । प्रदेश उपाध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लॉक डाउन का प्रथम पार्ट सफल रहा ,शासन,प्रशासन ,संगठन, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और जन सहयोग का सुखद परिणाम है ,अगली पारी में ज्यादा  ऐतिहयात की जरूरत है ,किसानों की गेंहू फसल खेत मे पड़ा है ,उसकी कटाई की समस्या है ,ग्रामीण क्षेत्रो में राशन, स्वास्थ्य सेवा  सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को निर्वाचित जन प्रतिनिधियो और संगठन से  सहयोग लेकर आगे चलना चाहिए,उन्होंने ये भी मांग की कि धान का समर्थन मूल्य का अंतर का पहली किस्त  रिलीज करने की आवश्यकता है ,क्योकि किसानों को इसकी जरूरत है। प्रदेश महामंत्री ने अर्जुन तिवारी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विशेष मॉनीटिरिंग की जरूरत है ,वनोत्पाद लाख,महुआ,आदि को मार्केट तक पहुंचना ,उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए पहल करने की जरूरत है , विष्णु यादव ने कहा कि मैं पार्षद भी और मैं अपने स्तर पर वार्डो में काम कर रहा हु ,अटल श्रीवास्तव ने पी एल पुनिया को बताया कि बिलासपुर में कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अब तक  11 लाख रुपये जमा किये है ,जो लगातार जारी है ,इस पर पुनिया ने धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ के सभी संगठन ज़िलों में लागू करने की बात की ,अटल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ब्लाक अध्यक्षो,सहित बूथ सदस्यो से सतत सम्पर्क में है और उनको सहयोग कर रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!