कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर डीआरएम से कहा – गुरुनानक चौक से तोरवा पुल तक बाउंड्री वाल बनाई गई तो, संकरी होगी सड़क और बढ़ेंगी दुर्घटनाएं


बिलासपुर. बिलासपुर शहर के विकास में रेलवे जोन होने के बावजूद किसी तरह की मदद करने के बजाए रेल प्रबंधन आमतौर पर न्याय धानी के विकास में अड़ंगा ही लगाता आया है। बिलासपुर में ऐसे एक नहीं वरन अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जब रेलवे की हठधर्मिता के कारण बिलासपुर का विकास प्रभावित हुआ हो। रेलवे प्रबंधन को ऐसा ही एक फितूर गुरुनानक चौक से तोरवा पुल तक सड़क किनारे बाउंड्री वॉल बनाने का चढ़ा हुआ है। बिलासपुर शहर के मास्टर प्लान के मुताबिक गुरुनानक चौक से तोरवा पुल तक जाने वाली सड़क की चौड़ाई 135 फीट दर्ज की गई है। लेकिन रेल प्रबंधन और उसके अधिकारी मास्टर प्लान में स्वीकृत सड़क की अनदेखी कर गुरु नानक चौक से पूर्वा पुल तक कुछ इस तरह बाउंड्री वॉल बनाने में जुटे हुए हैं जिससे यह सड़क बेहद संकरी होकर रह जाएगी और इसमें आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाएगी। इस आशंका को देखते हुए बिलासपुर शहर कांग्रेस के नेताओं ने आज मंडल रेल प्रबंधक से इसी सिलसिले में बकायदा समय लेकर भेंट की। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन देकर डीआरएम को यह बताने की कोशिश की है कि अगर रेलवे पुराना चौक से तोरवा पुल तक बनाई जा रही बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं रोकता तो यह सड़क काफी संकरी हो जाएगी जिसमें आए दिन दुर्घटनाओं का डर बना रहेगा। आज मंडल रेल प्रबंधक से शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 4 के अध्यक्ष एवं एमआईसी मेंबर अजय यादव, वार्ड क्रमांक 40 गणेश नगर के पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान, शहर कांग्रेस के महामंत्री नसीम खान और राकेश सिंह ने मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। और उनसे आग्रह किया कि गुरु नानक चौक से तोरवा पुल तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जाए। और इसे मास्टर प्लान द्वारा स्वीकृत 135 फिट चौड़ाई के परे बनाने की पहल की जाए। ऐसा नहीं करने पर इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहेंगी। जिसके लिए रेल प्रबंधन का हठधर्मीभरा रवैया ही जिम्मेदार होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!